पुलिस ने गांव में नशा छोड़ने का संदेश दिया, कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया
Dhaar News: धरमपुरी पुलिस ने ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत ग्राम कालीबावड़ी में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। थाना प्रभारी संतोष यादव ने इमली चौक पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को नुकसान पहुंचाता है। घर का एक सदस्य जब नशे का शिकार होता है, तो उसके बच्चे, रिश्तेदार और मित्र भी धीरे-धीरे उसी राह पर चल सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम सभी इस बुराई के खिलाफ एकजुट हों।
उन्होंने कहा कि पुलिस हर जगह मौजूद नहीं रह सकती, लेकिन समाज के लोग हर जगह होते हैं। इसलिए यदि किसी को नशे या अपराध से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ग्रामीणों ने यह चिंता जताई कि सूचना देने वाले की पहचान उजागर न हो। इस पर थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि अब नया कानून है, जिसके तहत पुलिस सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखेगी।
कार्यक्रम में नगर सुरक्षा समिति, स्कूलों और कॉलेजों के छात्र, ग्राम सरपंच और समाजसेवियों की मौजूदगी रही। रैली और संगोष्ठियों के ज़रिए लोगों को जागरूक किया गया और सभी ने नशा न करने की शपथ ली। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे, जिन्होंने इस सामाजिक अभियान को मजबूती दी।