जिले में बच्चों के लिए कीचड़ भरा मार्ग बना समस्या का कारण, पक्की सड़क की है जरूरत
Dhaar News: नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 में स्थित सिंगोड़ी और नरसिंहपुरा गांव के स्कूली बच्चों को कीचड़ भरे रास्तों से स्कूल जाना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में यह मार्ग पूरी तरह कीचड़ में बदल जाता है। बच्चे जूते हाथ में लेकर स्कूल जाते हैं और कई बार फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे उनके कपड़े और बैग खराब हो जाते हैं। इस वजह से बच्चों में स्कूल जाने का उत्साह भी कम हो गया है।
इन गांवों में लगभग 100 परिवार निवास करते हैं और सभी इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। कीचड़ और गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी है। केवल बच्चे ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग और महिलाएं भी इस समस्या से जूझ रही हैं। ग्रामीणों ने पक्की सड़क और खड़ंजा लगाए जाने की मांग कई सालों से की है, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है।
वार्ड की पार्षद ने बताया कि नगर परिषद में इस मार्ग को बनाने के लिए प्रस्ताव रखा गया है और स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नगर परिषद के अधिकारियों ने भी कहा कि मामला संज्ञान में है और जल्द ही मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।
बच्चों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है। बारिश के चार माह तक उनका आवागमन कीचड़ में फंसा रहता है, जिससे स्कूल बैग और ड्रेस खराब हो जाती है। ग्रामीण और छात्र दोनों चाहते हैं कि पक्की सड़क और उचित जल निकासी के इंतजाम किए जाएं ताकि बच्चों का स्कूल जाना सुरक्षित और आसान हो सके।