{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Dhaar News: बदनावर से पेटलावद को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पूरी ख़राब 

 

Dhaar News: बदनावर से पेटलावद को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर एक-एक फीट के गड्ढे हो चुके हैं। हालत इतनी खराब है कि इस सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। मप्र रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने जब सड़क बनाई थी तब मेंटेनेंस का वादा किया था लेकिन अब सड़क पर कई जगह एक फीट से ज्यादा गहरे और कई फीट चौड़े गड्ढे हो चुके हैं। लेबड़-नयागांव फोरलेन से पिटगारा होते हुए झाबुआ की ओर मुड़ते ही 100 मीटर के भीतर ही ऐसे गड्ढे नजर आते हैं। बारिश व सर्विस सेंटर के पानी के कारण गड्ढे भरे हुए हैं। ऐसे में रोज वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है।

यह मार्ग झाबुआ जिले का मुख्य रास्ता है। बदनावर सब्जी मंडी तक पहुंचने का प्रमुख मार्ग भी है। हजारों किसान इसी रास्ते से आते-जाते हैं। गड्डों के कारण लगातार दुर्घटनाएं होरही हैं। इसके बावजूद एमपीआरडीसी और प्रशासनिक अधिकारी चुप हैं। स्थानीय नागरिकों और किसानों का आरोप है कि कई बार इस समस्या को उठाया गया। इसके बाद भी एपीआरडीसी ने अब तक कोई ठोस मरम्मत नहीं कराई। लोगों का कहना है यह जनता की जान से खिलवाड़ है।

मैं खुद स्थिति देखूंगा, जल्द ही समाधान करवाएंगे...

यह सड़क एमपीआरडीसी के अधीन है। मरम्मत का काम वहीं करेगा। गड्डों में पानी भरने की वजह बारिश है। पहले भी शिकायत पर सर्विस सेंटर संचालक को रोड पर पानी नहीं डालने के निर्देश दिए गए थे। संचालक ने बताया था कि वह गटर के जरिए साइट का पानी निकाल रहा है। मैं खुद मौके पर जाकर स्थिति देखूंगा जल्द ही समाधान करवाएंगे।

- सुरेश नागर, तहसीलदार।