15 एचपी पंप से खाली हुआ सुनारखेड़ी अंडरपास, पाइपलाइन से स्थायी निकासी का प्रस्ताव
Dhaar News: सुनारखेड़ी रोड पर रेलवे द्वारा बनवाए गए अंडरपास में लगातार लीकेज से पानी जमा हो रहा था। पिछले कई दिनों से छोटे मोटरपंप चलाकर पानी निकाला जा रहा था, पर 90 घंटे तक खाली नहीं हो सका। गुरुवार दोपहर तीन बजे 15 एचपी का बड़ा मोटरपंप लगाया गया, जिसके बाद अंडरपास पानी से खाली हुआ और यातायात पुनः बहाल कर दिया गया।
अंडरपास में निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण बारिश व पास के नाले से चार से पांच फीट तक पानी भर जाता रहा। अधिकारियों ने समस्या का स्थायी समाधान निकालने की बात कही है और बताया है कि यहाँ से पाइपलाइन डालकर हाइवे पर नाले से मिलाया जाएगा, जिससे भविष्य में पानी जमा होने की समस्या खत्म हो जाएगी।
जांच में यह भी पाया गया कि अंडरपास की दीवारों व जमीन के कोनों से रिसाव हो रहा है, इसलिए पानी बार-बार भरने की आशंका बनी रहती है। अंडरपास का निर्माण दो वर्ष पूर्व शुरू हुआ था, तब निकासी व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया था, जिससे यह स्थिति बनी। क्षेत्रीय प्रशासन ने शीघ्र सुधार के आश्वासन दिये हैं। स्थानीय लोग शीघ्र काम शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं तथा वैकल्पिक मार्ग की मांग कर रहे।