{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले में सोयाबीन कटाई शुरू, मंडी में कम दाम से किसान चिंतित

 

Dhaar News: बिड़वाल और आसपास के क्षेत्रों में सोयाबीन की कटाई शुरू हो गई है। किसान अब अपनी फसल मंडियों में बेचने लगे हैं। इस बार उत्पादन अपेक्षाकृत अच्छा रहा है। जल्दी पकने वाली 90 दिन की सोयाबीन से प्रति बीघा औसतन 4 से 5 क्विंटल उत्पादन हुआ है। फसल पर किसी बीमारी का असर नहीं पड़ा।

किसानों का कहना है कि 120 दिन की देर से पकने वाली फसल से और अधिक उत्पादन की उम्मीद है। हालांकि, मंडियों में नए सोयाबीन के उचित दाम नहीं मिल रहे। नया सोयाबीन 3 से 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है, जबकि बीघा पर दवाई और मजदूरी सहित 8-10 हजार रुपए खर्च आ जाता है। इससे लाभ कम और नुकसान का डर है।

किसानों ने सरकार से मांग की है कि सोयाबीन की खरीदी तय समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित की जाए। बिड़वाल उपमंडी में फिलहाल 400 बोरी सोयाबीन की आवक हुई है। न्यूनतम भाव 3,225 रुपए और उच्चतम 4,100 रुपए प्रति क्विंटल रहा। व्यापारी बताते हैं कि ताजा फसल में नमी अधिक है, इसी कारण कीमत समर्थन मूल्य से कम है। जैसे-जैसे फसल सूखेगी और गुणवत्तापूर्ण होगी, भाव में सुधार की संभावना है।