{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले में सोयाबीन कटाई शुरू, किसानों ने एमएसपी पर खरीदी की मांग तेज की

 

Dhaar News: नगर और आसपास के क्षेत्रों में सोयाबीन की कटाई शुरू हो चुकी है। अधिकांश किसान हार्वेस्टर से फसल काटकर सीधे मंडी भेज रहे हैं, जबकि कुछ खेतों में पानी या फसल की स्थिति ठीक न होने के कारण मजदूरों से कटाई करवाई जा रही है। मौसम साफ होने के कारण किसान कटाई के कार्य में तेजी ला रहे हैं।

इस साल क्षेत्र में 76 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन बोई गई थी। किसान बताते हैं कि उत्पादन पिछले साल से थोड़ा बेहतर है। अधिकांश खेतों में प्रति बीघा तीन से चार क्विंटल फसल मिल रही है। मौसम अनुकूल रहने से फसल को अधिक नुकसान नहीं हुआ।

हालांकि, किसानों की चिंता का मुख्य कारण सोयाबीन के कम भाव हैं। मंडियों में वर्तमान में न्यूनतम 2700 और अधिकतम 4570 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहे हैं। लागत अधिक होने के कारण किसान अपेक्षित लाभ नहीं कमा पा रहे। इसी वजह से किसानों ने लंबे समय से सोयाबीन के समर्थन मूल्य (MSP) 6000 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग उठाई है।

किसानों का कहना है कि तत्काल एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित की जाए ताकि उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिल सके।