{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बारिश की कमी से सोयाबीन के फूल झड़ रहे, इल्लियों का प्रकोप बढ़ा

 

Dhaar News: टकरावदा और आसपास के क्षेत्रों में पिछले 15 दिनों से बारिश नहीं होने से खेतों में नमी घट गई है और तेज धूप से जमीन में दरारें पड़ने लगी हैं। इससे सोयाबीन और मक्का सहित अन्य फसलों पर इल्ली का प्रकोप बढ़ गया है। किसानों का कहना है कि पानी की कमी से सोयाबीन में फूल आने के बावजूद झड़ रहे हैं और दाने विकसित नहीं हो पा रहे हैं।

किसानों सुंदरलाल पाटीदार, देवीलाल पटेल, दिलीप पटेल और राजकुमार पाटीदार ने बताया कि अगले 2-3 दिन में अच्छी बारिश नहीं हुई तो फसलों को भारी नुकसान होगा। उन्होंने प्रशासन से वैकल्पिक सिंचाई साधन और कीट नियंत्रण के लिए मदद की मांग की है।

खिलेडी और आसपास के गांवों में भी फसलें सूखने लगी हैं। फूल और फल आ चुके होने के बावजूद पानी की जरूरत पूरी नहीं हो रही। ग्रामीण रोज बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को फुलेड़ी गांव में इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए बाग रसोई का आयोजन हुआ। ग्रामीण सुबह खेतों में एकत्र हुए, भोजन बनाया, चूरमे का भोग लगाया और मंदिरों में पूजा-अर्चना की। उनका कहना है कि बारिश न हुई तो फसलें नष्ट हो जाएंगी, इसलिए धार्मिक आयोजनों के जरिए वर्षा की प्रार्थना की जा रही है।