{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले में थमी बारिश से मुरझाने लगी सोयाबीन की फसल, किसानों की बढ़ी चिंता

 

Dhaar News: बीते दिनों तक अच्छी बारिश के बाद अब जिले में मौसम अचानक बदल गया है और पिछले कुछ दिनों से बारिश पूरी तरह थमी हुई है। लगातार धूप निकलने से खेतों की नमी कम हो गई है, जिससे सबसे ज्यादा असर सोयाबीन की फसल पर दिखने लगा है।

किसानों ने बताया कि सोयाबीन की पत्तियां पीली पड़ने लगी हैं और कुछ जगहों पर कीड़े लगने से पत्तियों में छेद हो रहे हैं। कई खेतों में पौधे सूखने की स्थिति में पहुंच गए हैं। पानी नहीं गिरने से खरपतवार की समस्या भी बढ़ रही है, क्योंकि समय पर दवा नहीं डाली जा पा रही। इससे फसल को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

किसानों का कहना है कि अगर दो-तीन दिन में बारिश नहीं हुई, तो फसल खराब होने की आशंका है। कुछ किसानों ने कीटनाशक का छिड़काव शुरू कर दिया है ताकि नुकसान कम हो।

कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे घबराएं नहीं और खेतों में स्प्रिंकलर या अन्य साधनों से नमी बनाए रखें। जहां कीट लगें वहां आसपास की घास और सूखा भूसा हटा दें। जरूरत हो तो कीटनाशक का प्रयोग करें।मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन में बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे किसानों को थोड़ी राहत मिल सकती है।