तीन करोड़ की जलजीवन मिशन योजना अधूरी, दो साल बाद भी नहीं पहुंचा पानी
Dhaar News: धार जिले से 50 किमी दूर स्थित आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत किशनपुरा में पेयजल संकट बरकरार है। जल जीवन मिशन के तहत 3.33 करोड़ रुपए की लागत से 400 घरों में नल जल कनेक्शन देने की योजना बनाई गई थी। पीएचई विभाग को निर्माण कार्य पूरा कर एक साल तक जल आपूर्ति बनाए रखनी थी, जिसके बाद योजना पंचायत को सौंपी जानी थी। लेकिन दो साल बीतने के बाद भी एक भी घर तक पानी नहीं पहुंच सका।
2100 की आबादी वाले इस गांव में गर्मियों में संकट और गहरा जाता है। ग्रामीण आज भी हैंडपंप और निजी नलकूपों पर निर्भर हैं। बनी हुई जल टंकियां अनुपयोगी पड़ी हैं, क्योंकि उन्हें भरने की कोई व्यवस्था नहीं है। पाइप लाइन अधूरी है और चैंबरों का निर्माण भी पूरा नहीं हुआ। कई जगह नलियों में दरारें आ गई हैं।
ग्राम पंचायत सरपंच का कहना है कि कई बार जनसुनवाई और अधिकारियों से शिकायत के बावजूद समस्या जस की तस है। पूरी योजना केवल कागजों पर पूरी दिखा दी गई है। ग्रामीणों ने योजना की पुनः जांच और जल्द से जल्द पानी आपूर्ति शुरू करने की मांग की है।
पंचायत जानकारी
जनसंख्या: 2,100
साक्षरता दर: 100%
जिला मुख्यालय से दूरी: 50 किमी (स्टेट हाइवे से जुड़ा)