लगातार बारिश से नदी उफान पर, जनजीवन अस्तव्यस्त
Dhaar News: क्षेत्र में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। कहीं हल्की फुहारें तो कहीं तेज बौछारें लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं। लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया है और सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव हो गया। नगर और बस स्टैंड के बीच बहने वाली गंधर्व नदी उफान पर है। रपटे पर पानी चढ़ जाने के कारण प्रशासन को आवागमन रोकना पड़ा। शुक्रवार को पुलिया पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया, जिससे आम लोगों को लंबे रास्तों से होकर गुजरना पड़ा।
खेतों में खड़ी फसलें भी पानी से प्रभावित हो रही हैं। सोयाबीन के साथ-साथ कपास की फसल पर सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है। कपास के पौधे पीले पड़ने लगे हैं, जिससे किसानों की चिंता गहराती जा रही है। मान डेम पूरी तरह भर चुका है और पानी का स्तर नियंत्रित रखने के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है।
अब तक क्षेत्र में लगभग 31 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। पिछले साल इसी समय तक 33 इंच वर्षा हो चुकी थी। वहीं बिल्दा नदी भी उफान पर आ गई है, जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। लोगों का कहना है कि यदि बारिश का यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है।