जिले में फोरलेन पर मरम्मत शुरू, बड़ी चपाटी से पिटारा तक गड्ढे भरे
Dhaar News: धार जिले के बदनावर. लेबड़-नयागांव फोरलेन पर लंबे समय से खराब सड़क और गड्ढों से वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। 3 अगस्त को इस सड़क की जर्जर हालत को लेकर भास्कर ने खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद प्रशासन और निर्माण कंपनी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मरम्मत का काम शुरू किया है। फिलहाल बड़ी चौपाटी से पिटगारा के बीच एक तरफ की सड़क की मरम्मत हो रही है। आने वाले दिनों में सड़क के अन्य हिस्सों की भी मरम्मत की जाएगी।
सड़क पर डामर उखड़ने और बड़े गड्ढों के कारण वाहन चालकों को दुर्घटना का खतरा था। उड़ती गिट्टी और मिट्टी से आस-पास की हवा भी दूषित हो रही थी। मरम्मत के बाद यातायात सुगम और सुरक्षित होगा।
सरदारपुर तहसील क्षेत्र के 9 ग्रामीण सड़कों को मिली मंजूरी
राजगढ़ के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में सरदारपुर तहसील की 83 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। इनमें से 9 सड़कों को मंजूरी मिल चुकी है, जबकि शेष की स्वीकृति की उम्मीद है। मंजूर हुई सड़कों में सेमलिया से केरिया, सुनारिया से आम्बापाड़ा, तिरला-चोबारा रोड से मोरपीपली समेत अन्य मार्ग शामिल हैं।
ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
बदनावर के झिकली गांव में करीब 13 लाख रुपए की लागत से बनी पुलिया की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है और लोहे की सरिया नहीं डाली गई। पुलिया के नीचे स्थित सार्वजनिक कुएं में गंदा पानी रिसने लगा है, जिससे पीने के पानी की गुणवत्ता खतरे में है। ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।