जिले में बन रहा टेक्सटाइल पार्क, 25 अगस्त को आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
Dhaar News: धार जिले के बदनावर के भैंसोला गांव में बन रहे टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को करेंगे। इस मौके पर वे निवेशकों को जमीन आवंटन के लेटर भी देंगे। पीएम के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद रहेंगे। पीएम और सीएम के लिए अलग-अलग हेलीपेड तैयार किए जा रहे हैं।
यह टेक्सटाइल पार्क 2177 एकड़ में तैयार हो रहा है, जो राज्य का पहला और सबसे बड़ा पार्क होगा। अब तक 90% काम पूरा हो चुका है, बाकी आंतरिक निर्माण तेजी से चल रहा है। यह पार्क ‘फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन’ मॉडल पर तैयार किया जा रहा है, जिससे दो लाख लोगों को सीधा रोजगार मिलने की उम्मीद है।
पार्क में कपड़ा उत्पादन से लेकर डिजाइनिंग, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट तक की सभी सुविधाएं एक ही जगह होंगी। अब तक 6,000 करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है और कई बड़ी कंपनियों ने 100 से 300 एकड़ तक की जमीन बुक कर ली है।
इस प्रोजेक्ट को PPP मॉडल पर तैयार किया जा रहा है। पहले चरण में 750 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। एमपीआईडीसी द्वारा पार्क के डेवलपमेंट के लिए टेंडर भी जारी हो चुके हैं।
पार्क में कुल 320 प्लॉट तैयार किए गए हैं, जिनमें 111 बड़े औद्योगिक, 104 MSME, 11 लॉजिस्टिक, 81 प्लग एंड प्ले यूनिट, 6 कमर्शियल और 7 रिहायशी प्लॉट शामिल हैं।
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर भूमि पूजन के लिए उन्हें आमंत्रित किया था, जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया। अब उनके प्रस्तावित दौरे की तैयारियां ज़ोरों पर हैं।