{"vars":{"id": "115716:4925"}}

धार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, परेड में पहली बार नागरिक सुरक्षा दल शामिल

 

Dhaar News: धार जिला मुख्यालय के किला मैदान में 15 अगस्त का मुख्य समारोह होगा। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री व प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। बुधवार को पुलिस ने यहां फाइनल रिहर्सल की। पहली बार परेड में नागरिक सुरक्षा दल के 40 सदस्य भी शामिल होंगे। साथ ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी।

सुबह पहले स्कूलों में कार्यक्रम होंगे, इसके बाद बच्चे किला मैदान पहुंचेंगे। आमजन के लिए भी बैठने की व्यवस्था की गई है। मैदान को समतल कर बेरिकेड्स लगाए गए हैं ताकि परेड सुचारु रूप से हो सके।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फाइनल रिहर्सल भी पूरी हो चुकी है। छात्र देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियों की तैयारी में जुटे हैं। कार्यक्रम सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर तक चलेगा।

इस बार मुख्यमंत्री का लाइव टेलिकास्ट भी होगा, जिसकी तकनीकी तैयारी की जा रही है। इसके बाद प्रभारी मंत्री जिले की उपलब्धियों और खेल से जुड़ी बातों पर संबोधन देंगे।

परेड में पुलिस, स्काउट गाइड, एनसीसी के साथ पहली बार नागरिक सुरक्षा दल भी कदमताल करेगा, जो इस बार के आयोजन की खासियत होगी।