{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले में झमाझम बारिश से तालाब हुए लबालब, मनसागरा और खोखरिया में ओवरफ्लो

 

Dhaar News: बदनावर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित होने के साथ-साथ जलस्रोत भी लबालब हो गए हैं। बीते चौबीस घंटे में करीब 39 मिमी यानी पौने दो इंच वर्षा दर्ज की गई। अब तक इस सीजन में 1013 मिमी (करीब 41 इंच) बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इसी समय तक केवल 587 मिमी (लगभग 24 इंच) वर्षा दर्ज की गई थी। इस बार पिछले साल की तुलना में लगभग 17 इंच अधिक वर्षा हो चुकी है।

दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण मनसागरा तालाब का जलस्तर बढ़ गया और पानी ओवरफ्लो होकर धार रोड तक पहुँच गया। फोरलेन किनारे तक पानी फैलने से लोगों ने उत्साह के साथ नजारा देखा। पुलिस थाने के सामने स्थित छोटे तालाब में भी पानी छलकने लगा है। इसी तरह मांगलिया रोड पर मौजूद खोखरिया तालाब भी पूरी तरह भर गया है और अतिरिक्त पानी बाहर बह रहा है।

आसपास के गाँवों में बने अधिकांश छोटे-बड़े तालाब और नाले भी भर चुके हैं। इससे भूमिगत जलस्तर बेहतर होने की उम्मीद है। बारिश के आँकड़ों की बात करें तो शुक्रवार तक जिले में सबसे ज्यादा वर्षा बदनावर में दर्ज की गई। धार में 945 मिमी, तिरला में 771, पीथमपुर में 912, नालछा में 641, सरदारपुर में 782, कुक्षी में 475, बाग में 602, निसरपुर में 341, डही में 461, मनावर में 588, उमरबन में 663, गंधवानी में 776 और धरमपुरी में 667 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई।

लगातार हो रही वर्षा से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।