{"vars":{"id": "115716:4925"}}

प्याज के दाम बढ़ने की उम्मीद में किया भंडारण, 30% वजन घटा, अब भी नहीं मिले अच्छे भाव

 

Dhaar News: बिड्वाल क्षेत्र के किसानों ने प्याज के बेहतर दाम की उम्मीद में उसे महीनों तक भंडारण कर रखा, लेकिन अब यह फैसला भारी पड़ रहा है। नवंबर से फरवरी के बीच बोई गई प्याज की फसल पर किसानों ने प्रति एकड़ करीब 40 हजार रुपये खर्च किए और 60 से 70 क्विंटल उत्पादन हुआ। उस समय बाजार भाव 8 से 10 रुपये प्रति किलो था, जो लागत से बहुत कम था।

किसानों ने प्याज बेचने के बजाय गोदामों में जाली, पंखे और रोशनी की व्यवस्था कर भंडारण किया, लेकिन बीते तीन महीनों में प्याज का 20 से 30% वजन घट चुका है। अब बारिश और नमी से प्याज सड़ने भी लगी है। बाजार भाव आज भी नहीं बढ़ा है। किसान अब यह मान रहे हैं कि अगर समय पर प्याज बेच दी होती, तो नुकसान कम होता।

करीब 100 से ज्यादा किसानों ने कुल 8 से 10 हजार टन प्याज का भंडारण किया था, जिसमें बड़ी मात्रा में प्याज खराब हो रही है। किसान संगठनों और कांग्रेस नेताओं ने सरकार से निर्यात नीति में ढील देने की मांग की है, ताकि दाम बढ़ सकें और किसानों को मेहनत का उचित मूल्य मिल सके।