{"vars":{"id": "115716:4925"}}

धार में निवेश और रोजगार की नई दिशा,  पीएम मित्रा पार्क से टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा

 

Dhaar News: धार जिले के बदनावर क्षेत्र के भैंसोला में बने पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन 17 सितंबर को किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री के शामिल होने की तैयारी चल रही है। इस उद्योगिक पार्क में देश की 114 प्रमुख टेक्सटाइल कंपनियों ने फैक्ट्री स्थापित करने के लिए 23 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव दिए हैं। इनमें से 91 कंपनियों को अब तक 1300 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है।

जिन कंपनियों को भूमि आवंटित की गई है, उनके निवेश से 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश सृजित होगा, जिससे सीधे 72 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जब पीएम मित्रा पार्क पूरी तरह विकसित होगा, तो अनुमानित रूप से यह क्षेत्र तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करेगा।

यह केवल रोजगार के आंकड़े नहीं हैं, बल्कि लाखों परिवारों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने वाला प्रोजेक्ट है।पीएम मित्रा पार्क में यार्न, फैब्रिक और गारमेंट उत्पादन की संपूर्ण वैल्यू चेन विकसित की जाएगी। इससे प्रदेश का टेक्सटाइल उद्योग वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकेगा। पार्क की कुल 2158 एकड़ भूमि में से अब तक लगभग 1300 एकड़ भूमि आवंटित हो चुकी है, और शेष भूमि भी जल्द ही कंपनियों को उपलब्ध कराई जाएगी। भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और निवेश का लाभ धरातल पर दिखाई देने लगेगा।

पार्क में निवेश करने वाली प्रमुख कंपनियों में वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज, एबी कॉटस्पिन इंडिया, ट्राइडेंट लिमिटेड, बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल, नासा फाइबर टू फैशन, डोनियर सिंथेटिक, कमर्शियल सिन बैग्स, शार्मनजी यार्स, सनातन पॉलिकॉट, फैबियन टेक्सटाइल, पासा पॉलिटेक्स, महाशक्ति टेक्सटाइल मिल्स, टैनफैक अपैरल्स, रमेश टेक्सटाइल्स, कैनडेक्स फिलामेंट, न्यू जील फैशन वेयर और अन्य शामिल हैं।

इन कंपनियों की उपस्थिति से टेक्सटाइल उद्योग में एक व्यापक और आधुनिक इकोसिस्टम विकसित होगा।भूमि पूजन और प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भैंसोला में हेलीपैड से सभा स्थल तक पक्की डामर सड़क बनाई जा रही है। इसके अलावा सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री ने निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजनों को किसी तरह की असुविधा न हो।

पीएम मित्रा पार्क परियोजना के पूरा होने के बाद यह क्षेत्र न केवल निवेश और रोजगार का केंद्र बनेगा, बल्कि टेक्सटाइल उद्योग में प्रदेश की स्थिति को मजबूत करेगा। रोजगार के अवसर, फैक्ट्री संचालन, तालाबंदी और लॉजिस्टिक्स सुविधाओं के कारण क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। पार्क में स्थापित होने वाली कंपनियों का उद्देश्य उत्पादन क्षमता को बढ़ाना, गुणवत्ता में सुधार करना और वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धा करना है।

इस प्रकार, पीएम मित्रा पार्क न केवल निवेशकों के लिए अवसर का केंद्र बनेगा, बल्कि स्थानीय और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में भी स्थायी योगदान देगा। यह प्रोजेक्ट टेक्सटाइल उद्योग के विस्तार, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।