{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जॉब का लालच देकर युवक से 2 लाख की ऑनलाइन ठगी

 

Dhaar News: धार के सुंदरवन कॉलोनी में रहने वाले युवक को ऑनलाइन जॉब के नाम पर 2 लाख 5 हजार 700 रुपए का चूना लगाया गया। पीड़ित अनिकेत के मुताबिक, 3 जनवरी 2025 को व्हाट्सएप पर पूजा शर्मा नामक महिला का मैसेज आया, जिसने खुद को एक प्राइवेट कंपनी की कर्मचारी बताया। उसने एक एप लिंक भेजकर 5-स्टार रेटिंग देने को कहा और फिर टेलीग्राम पर संपर्क कराया।

वहां संजीव नामक व्यक्ति ने ट्रेडिंग एप में 1020 रुपए डालने को कहा, बदले में 1526 रुपए मिले। फिर 3020 रुपए डाले तो 4628 रुपए लौटाए गए। दो बार फायदा मिलने के बाद तीसरे टास्क में 7100 रुपए मांगे गए। रकम भेजने के बाद ठगों ने बताया कि अकाउंट फ्रीज हो गया है और अनफ्रीज करने के लिए 29,960 रुपए मांगे।

इसके बाद जसवंत नामक व्यक्ति ने यूपीआई के जरिए भुगतान करने को कहा। अनिकेत ने यह रकम भी भेज दी। फिर 20 हजार, 68,640 और 80 हजार रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए गए। कुल रकम भेजने के बाद जब ठगी का अहसास हुआ तो युवक ने 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।

कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।