तेज बारिश से मौसम में ठंडक, फसलों को मिली राहत
Dhaar News: बदनावर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखा गया। रविवार सुबह से तेज धूप और उमस रही, जिससे लोग परेशान थे। शाम करीब 4 बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को राहत महसूस हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में 12 मिमी यानी करीब आधा इंच बारिश दर्ज की गई। इस आंकड़े को मिलाकर इस वर्ष अब तक कुल 627 मिमी (लगभग 25 इंच) बारिश हो चुकी है। रविवार शाम की बारिश के बाद मौसम फिर से साफ हो गया।
बारिश से किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है। खेतों में सोयाबीन और अन्य खरीफ फसलों को जीवनदान मिला है। समय पर हुई यह राहत की बारिश फसलों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकती है। किसान उम्मीद कर रहे हैं कि इस बारिश से फसल की पैदावार अच्छी होगी।
हालांकि, हाल के दिनों में बारिश की कमी और गर्मी के चलते फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई थीं। किसानों ने बताया कि बारिश से खेतों में पानी की कमी कुछ हद तक पूरी हुई है और मुरझाई फसल को नया जीवन मिला है।
किसान अब नियमित बारिश की उम्मीद लगाए हुए हैं ताकि फसलों को नुकसान न हो और पैदावार अच्छी हो। इस बारिश से यह स्पष्ट हुआ कि मौसम ने समय पर राहत दी और किसानों की चिंता कम हुई।