{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मांडू में तेज बारिश, तापमान में 5 डिग्री की गिरावट

 

Dhaar News: मांडू नगर में गुरुवार दोपहर अचानक मौसम बदल गया और काले बादल छा गए। बादलों की गर्जना के बीच एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई, जिससे नगर और आसपास का क्षेत्र पूरी तरह भीग गया। दोपहर 2 बजे शुरू हुई बारिश लगभग 4 बजे तक चली। इसके बाद हल्की रिमझिम बारिश का दौर चला।

बारिश के कारण नगर की सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। इस दौरान प्राचीन स्मारक कोहरे में ढक गए और सैलानियों ने धुंध और बारिश का आनंद लिया। स्थानीय लोग भुट्टे और पकौड़ों का लुत्फ उठाते दिखे।

मौसम की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 5 डिग्री कम होकर 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान भी 1 डिग्री गिरकर 24 डिग्री पर आ गया। बारिश ने पेयजल स्रोतों को राहत दी है और प्रमुख तालाब और सागर तालाब लगभग 80% भर चुके हैं।

स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि मानसून के बचे 12 दिनों में और अच्छी बारिश होगी, जिससे फसलों और जल स्त्रोतों को और लाभ मिलेगा।