{"vars":{"id": "115716:4925"}}

तेज बारिश ने बगड़ी की तस्वीर बदली, सड़कों पर बहाव और खेतों में हरियाली

 

Dhaar News: बगड़ी और आसपास के क्षेत्रों में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने वातावरण में नमी बनाए रखी है। रविवार को पूरे दिन बादलों की आवाजाही के बीच रिमझिम फुहारें पड़ती रहीं, जिससे मौसम सुहावना बना रहा। हालांकि सोमवार को सुबह से तेज धूप और उमस के कारण लोगों को गर्मी का एहसास हुआ और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

शाम करीब चार बजे मौसम ने अचानक करवट ली और काले बादलों ने पूरे आसमान को घेर लिया। इसके तुरंत बाद तेज़ हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई, जो करीब एक घंटे तक लगातार जारी रही। यह इस मानसून सत्र की अब तक की सबसे तेज बारिश मानी जा रही है।बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह निकला और कई जगह जलजमाव की स्थिति बन गई।

हालांकि किसानों के लिए यह बारिश बेहद फायदेमंद रही। खेतों में नमी बढ़ने से बोवनी के कार्य में तेजी आई है। अधिकांश किसानों ने बोवनी पूरी कर ली है और फसलें अंकुरित होने लगी हैं। कुछ किसान अब भी मौसम के पूरी तरह खुलने और खेतों में पर्याप्त नमी का इंतजार कर रहे हैं। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है और जलस्तर में भी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।