{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जीएसटी छूट से बाजार में खरीदारी का बूम, दो दिन में 25 कार और 40 बाइक बिकी

 

Dhaar News: नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी में मिली छूट का असर बाजार में दिखाई दे रहा है। लोगों ने ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। दो दिन में शहर के शोरूमों से 25 से अधिक कार और 40 से अधिक दोपहिया वाहन बिक चुके हैं।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों की रुचि बढ़ी है। नेक्सा के जनरल मैनेजर ने बताया कि जीएसटी में छूट के कारण कार की कीमतों में 85 हजार रुपये तक की कमी आई है। इस वजह से लोग बड़ी संख्या में कार की बुकिंग करवा रहे हैं। पूरी नवरात्रि में 200 प्लस कार बिकने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें अब तक 60 कार की बुकिंग हो चुकी है।

दोपहिया वाहनों में भी बूम देखा गया है। शोरूम संचालकों के अनुसार जीएसटी छूट के कारण वाहनों की कीमत में 5 हजार से 15 हजार रुपये तक की कमी आई है। अब तक 30 से अधिक दोपहिया वाहनों की बुकिंग हो चुकी है, जबकि पूरे नवरात्रि में 300 से अधिक वाहन बिकने की संभावना है।

इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी खरीदी का माहौल है। इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी एसोसिएशन के अनुसार लोग 32 इंच के बजाय 43, 55 और 60 इंच की एलईडी टीवी खरीद रहे हैं। एसी और बड़ी एलईडी पर 3 हजार से 15 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है, जिससे ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक का फायदा हो रहा है। दो दिन में इलेक्ट्रॉनिक बाजार में 25 लाख रुपये से अधिक का व्यापार हुआ। पिछली नवरात्रि में यह आंकड़ा 70 लाख रुपये था, जबकि इस बार यह 1 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।

बाजार में इस साल की खरीदारी पिछले साल की तुलना में काफी अधिक रही है। शोरूम संचालक नरेश राजपुरोहित ने बताया कि लोगों ने पहली ही दिन से वाहन की बुकिंग शुरू कर दी थी। ग्राहकों की बड़ी संख्या में खरीदारी ने व्यापारियों को उत्साहित कर दिया है। इस तरह जीएसटी छूट का फायदा ग्राहकों को मिला और बाजार में बिक्री के नए रिकॉर्ड बने।