{"vars":{"id": "115716:4925"}}

फायर कंट्रोल सिस्टम तैयार, पानी की कमी बनी सबसे बड़ी चुनौती

 

Dhaar News: जिला अस्पताल में आग से निपटने के लिए हाईटेक फायर कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है। करीब 54 लाख रुपये की लागत से अक्टूबर 2024 में शुरू हुआ यह काम अब लगभग पूरा हो चुका है। सिस्टम में अलार्म और स्प्रिंकलर लग चुके हैं, टैंक और कंट्रोल रूम भी तैयार हैं। अब सिर्फ मोटर पंप लगाने और कुछ पाइपलाइन के छोटे काम बाकी हैं, जिसके बाद टेस्टिंग होगी।

इस सिस्टम को चलाने के लिए 1.25 लाख लीटर पानी की जरूरत होगी, लेकिन अस्पताल में पहले से ही पानी की कमी है। गर्मियों में पांच में से दो बोरिंग काम नहीं करते, जबकि रोजाना की खपत 1.30 लाख लीटर है। ऐसे में तीन बोरिंग से पानी उपलब्ध कराना मुश्किल हो जाता है और कई बार टैंकर मंगवाने पड़ते हैं।

अस्पताल प्रबंधन ने नगर पालिका से दिलावरा लाइन से रोज 50 लाख लीटर पानी की मांग की है, लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। पानी की कमी के कारण फायर कंट्रोल सिस्टम की उपयोगिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि पर्याप्त पानी न होने पर आग पर तुरंत काबू पाना संभव नहीं होगा।

सिस्टम की खासियत यह है कि जैसे ही धुआं निकलता है, कुछ सेकंड में अलार्म बजने लगते हैं और ऑटोमेटिक स्प्रिंकलर चालू होकर पानी के फव्वारों से आग बुझाने लगते हैं। यह सुविधा एसएनसीयू वार्ड, पीकू वार्ड, महिला और पुरुष वार्ड, ट्रॉमा सेंटर समेत सभी मुख्य वार्डों में लगाई गई है।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मोटर पंप लगने के बाद सिस्टम का परीक्षण होगा और जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा। हालांकि, पानी की समस्या का समाधान सबसे जरूरी है, वरना यह हाईटेक सिस्टम सिर्फ दिखावा बनकर रह जाएगा।