{"vars":{"id": "115716:4925"}}

फलदार पौधों से सजी खेत की मेड़, बढ़ेगा पर्यावरण संरक्षण का संदेश 

 

Dhaar News: मातृशक्ति अखंड दीपजन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में गायत्री शक्तिपीठ सिलोदा खुर्द के सक्रिय कार्यकर्ता महेश सागरे ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने बुधवार को गांव और खेत की मेड़ पर आम, चीकू, नारियल सहित 30 फलदार पौधे लगाकर ग्रामीणों को पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया।

महेश सागरे ने बताया कि आज प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है, इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलित रहे। उन्होंने कहा कि शासन भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर पेड़ को माँ के नाम लगाने की प्रेरणा दे रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोग प्रकृति से दूर हो रहे हैं, जिसके चलते जागरूकता की जरूरत है।

पौधारोपण कार्यक्रम में मंदिर समिति के परिवाचक पंडित विक्रम पटेल ने कहा कि फलदार पौधे लगाना न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि इससे फल भी मिलेंगे और छाया भी मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे भी इस पहल को देखें और अपने स्तर पर पौधे लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा करें। इस मौके पर भरत पटेल, मोहनलाल सागरे समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।