{"vars":{"id": "115716:4925"}}

नगर में चल रहे फर्जी क्लीनिक, बिना डिग्री के इलाज, मरीजों की जान खतरे में

 

Dhaar News: बदनावर नगर में फर्जी डॉक्टरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ये बिना डिग्री के इलाज कर रहे हैं और मरीजों को बिना जांच के हाई डोज इंजेक्शन और स्लाइन चढ़ा रहे हैं। कई क्लीनिक अस्पताल की तरह चलाए जा रहे हैं, जिनमें 10 से 20 बेड तक लगे हैं। यहां इलाज के बाद दवाएं भी खुद के मेडिकल स्टोर से दी जाती हैं। जांच में पता चला कि इन क्लीनिकों में न तो डिग्रीधारी डॉक्टर हैं, न ही प्रशिक्षित नर्स। कुछ डॉक्टरों के पास बीईएमएस या बीएएमएस की डिग्री है, जबकि कई के पास कोई डिग्री नहीं है। इसके बावजूद ये लोग एलोपैथिक इलाज कर रहे हैं, जिससे मरीजों की जान को खतरा हो रहा है।

नगर में 40 से ज्यादा फर्जी क्लीनिक चल रहे हैं। इनमें से किसी के पास भी वैध अनुमति नहीं है, और कई क्लीनिकों पर एमबीबीएस डॉक्टरों के नाम के बोर्ड लगे हैं, लेकिन वे डॉक्टर वहां मौजूद नहीं होते। इनके नाम पर फर्जी डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। 2024 में ऐसे क्लीनिकों में इलाज के दौरान सात से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

पेटलावद रोड पर स्थित प्रणवि क्लीनिक में 10 से ज्यादा बेड हैं, और संचालक इसे अस्पताल की तरह चला रहे हैं। यहां 24 घंटे सेवा का बोर्ड तो लगा है, लेकिन न एंबुलेंस है, न अन्य सुविधाएं। बिना डिग्री वाले स्टाफ द्वारा मरीजों को इंजेक्शन और स्लाइन चढ़ाए जा रहे हैं। इस क्लीनिक के साथ मेडिकल भी है, जहां फार्मासिस्ट नहीं है, और स्टाफ खुद ही दवाएं दे रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के सीबीएमओ एसएल मुजाल्दा का कहना है कि अगर कोई बिना अनुमति के क्लीनिक चला रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।