फ्लायओवर बंद होने से जाम, बारिश में ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा, शाम को रास्ता खुला
Dhaar News: धार शहर के नागदा-गुजरी फोरलेन पर बने फ्लायओवर को रेलवे ने गुरुवार रात अचानक बंद कर दिया। फ्लायओवर के तोड़े जाने की तैयारी के कारण सुनारखेड़ी रोड के अंडरपास से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया, लेकिन वहां बारिश का पानी जमा था। इससे वाहन धीरे-धीरे निकल पाए और जल्दी ही जाम लग गया। जाम की स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने शाम तक फ्लायओवर से वापस आवाजाही शुरू कराई।
रेलवे का कहना है कि फ्लायओवर रेल लाइन में बाधा बन रहा है और इसे तोड़कर नया आरओबी बनाया जाएगा। डायवर्ट किए गए रास्ते पर पर्याप्त संकेतक नहीं लगाए गए थे और मौजूदा सड़क की स्थिति भी ठीक नहीं थी। एक्सपर्ट का कहना है कि अंडरपास बनाते समय लापरवाही हुई, जिससे बारिश में पानी जमा होना और ट्रैफिक समस्या होना तय था।
लगभग दो हफ्ते पहले रेलवे ने ट्रैफिक डायवर्ट करने की योजना बनाई थी और एनएचएआई, आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस व रेलवे के अफसरों ने मौके का निरीक्षण किया था। सभी ने कहा था कि डायवर्ट करने से पहले संकेतक लगाना और सड़क सुधारना जरूरी है, लेकिन कुछ नहीं किया गया।
ट्रैफिक पुलिस के टीआई प्रेमसिंह ठाकुर ने जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर फ्लायओवर से ट्रैफिक चालू करवाया और सख्त हिदायत दी कि सड़क सुधार और संकेतक लगाए बिना किसी भी हाल में ट्रैफिक डायवर्ट नहीं किया जाएगा। रेलवे का दावा है कि नया आरओबी एक साल में पूरा हो जाएगा, लेकिन 240 मीटर फ्लायओवर तोड़े जाने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा।