धामनोद-रुपट्टा रोड गड्डों से खराब, ग्रामीण परेशान और हादसे का खतरा
Dhaar News: सुदैल क्षेत्र की धामनोद-रुपट्टा सड़क की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं, और बारिश होने पर उनमें पानी भर जाता है। प्रतिदिन इस मार्ग से स्कूल बसें, किसान अपनी फसल, पशु बाजार जाने वाले वाहन और आसपास के गांवों के लोग गुजरते हैं, लेकिन जिम्मेदार अभी तक ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सुदैल गांव के पास स्थित पुल की हालत भी दयनीय है। पुल पर लगे सरिए बाहर निकल आए हैं, जिससे वाहन चालक कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। खासकर रात के समय वाहन चलाना और भी जोखिम भरा हो जाता है। कई बार गड्ढों से बचने के चक्कर में वाहन टकरा जाते हैं।
ग्रामीणों ने सड़क की शीघ्र मरम्मत की मांग की है। प्रधानमंत्री ग्रामीण ईकाई के जेपी गौतम ने बताया कि बारिश के मौसम के बाद सड़क की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।