{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिला अस्पताल भवन निर्माण में देरी, मरीजों को हो रही परेशानी

 

Dhaar News: जिले में चार स्थानों पर सिविल अस्पताल भवनों का निर्माण चल रहा है, लेकिन तय अवधि बीतने के बावजूद काम पूरा नहीं हो पाया है। इससे मरीजों को इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सभी भवनों का निर्माण लगभग पूरा हो गया है और जल्द ही लोकार्पण होगा।

2023 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 38 लाख रुपए है। सरदारपुर, बदनावर, पीथमपुर और मनावर में 50-50 बेड वाले अस्पताल बनाए जा रहे हैं। सरदारपुर का निर्माण पूरा हो चुका है और 12 अगस्त को लोकार्पण होगा। बदनावर में भी काम पूरा है, लेकिन शुभ मुहूर्त का इंतजार है। पीथमपुर में दो से तीन माह का समय और लगेगा।

बदनावर अस्पताल में अभी 30 बेड हैं, जो आसपास के 60 से अधिक गांवों के मरीजों के लिए कम पड़ रहे हैं। यहां ड्रेनेज की समस्या के कारण बारिश में भी दिक्कत होती है। नये भवन के बनने के बाद बेड संख्या बढ़ेगी, जिससे मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

पीथमपुर अस्पताल में भी बेड कम हैं और ओपीडी की सुविधाएं अपर्याप्त हैं। यहां भी नए भवन का निर्माण जारी है, जिसकी लागत 11.34 करोड़ रुपए है। जिम्मेदारों का दावा है कि तीन माह में काम पूरा होगा।

मनावर अस्पताल की स्थिति और खराब है। वर्तमान भवन जीर्ण-शीर्ण हो चुका है, प्लास्टर गिर रहा है, और गायनिक वार्ड को बंद करना पड़ा है। बारिश में पानी टपकने से मरीजों को परेशानी होती है। यहां 9.61 करोड़ रुपए की लागत से नया भवन बनाया जा रहा है, लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है।

सीएमएचओ डॉ. आरके शिंदे ने बताया कि सरदारपुर और बदनावर के भवनों का शीघ्र लोकार्पण होगा। पीथमपुर और मनावर में निर्माण जारी है और जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है।