उद्घाटन से पहले ही तैरने लगा संकट: 3 करोड़ का स्वीमिंग पूल भरने के लिए लगे 300 टैंकर, बोरिंग हुए बेअसर
Dhaar News: शहर में करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से बने आधुनिक स्वीमिंग पूल का उद्घाटन 15 अगस्त को किया जाएगा, लेकिन उद्घाटन से पहले ही पानी की कमी ने चुनौती खड़ी कर दी है। पूल परिसर में मौजूद दो ट्यूबवेल पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं कर सके, जिसके कारण अधिकारियों को मजबूरी में 300 निजी टैंकर मंगवाकर पूल भरना पड़ा।
पूल का आकार 25 मीटर लंबा, 50 मीटर चौड़ा और 1.30 मीटर गहरा है। इसमें राष्ट्रीय स्तर की तैराकी सुविधाओं, वॉटर स्पोर्ट्स, चेंजिंग रूम, शॉवर, टॉयलेट और पानी शुद्धिकरण प्रणाली का दावा किया जा रहा है। इसे भरने के लिए 16.87 लाख लीटर पानी चाहिए, लेकिन सात दिन के प्रयास के बाद भी ट्यूबवेल से केवल 10% पानी ही मिल सका।
अधिकारियों के अनुसार, उद्घाटन के बाद संचालन व्यवस्था और पानी बदलने की समयसीमा पर अभी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हुआ है। गर्मी के मौसम में पानी की उपलब्धता को लेकर स्थिति और कठिन हो सकती है। फिलहाल उद्घाटन के लिए टैंकर से भरने का काम जारी है, जिसमें अभी और 50 टैंकर लगने की संभावना है।