{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Dhaar News: 2 साल बाद शुरू हुआ अधूरी सड़क का निर्माण

 

Dhaar News: मुलथान से धमाना जवासिया मार्ग का निर्माण 2 साल बाद शुरू हुआ। यहां लेबड़-नयागांव फोरलेन स्थित मुलथान गांव से धमाना के बीच में कुछ मार्ग का हिस्सा करीब 2 सालों से नहीं बन पाया था। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गुरुवार को तहसीलदार सुरेश नागर,पीडब्ल्यूडी के एसडीओ पीके जैन, इंजीनियर काजल पाटीदार व ग्राम पंचायत सरपंच देवेन्द्र मोदी की उपस्थिति में सड़क मार्ग का अवलोकन किया। अब निर्णाण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। साथ ही उन्हें बारिश के दौरान कीचड़ से होकर नहीं गुजरना होगा। इससे आवाजाही में सुविधा होगी।