पीएमश्री स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब का निर्माण धीमा, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
Dhaar News: धार जिले के थांदला में पीएमश्री कन्या विद्यालय में 16 लाख रुपए की लागत से अटल टिंकरिंग लैब बनाई जा रही है, लेकिन निर्माण की गति बहुत धीमी है और गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अब तक सिर्फ नींव स्तर तक का काम पूरा हो सका है। स्कूल प्रशासन ने कई बार विभागीय अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
निरीक्षण करने वाले उपयंत्री का एक महीने पहले स्थानांतरण हो चुका है, जिससे निर्माण की निगरानी नहीं हो पा रही। ठेकेदार अपने तरीके से काम कर रहा है और निर्माण में प्रयुक्त सामग्री भी मानकों के अनुसार नहीं दिख रही। इस देरी का सीधा असर विद्यार्थियों पर पड़ रहा है, क्योंकि वे समय पर प्रयोगात्मक गतिविधियों और परियोजना कार्य नहीं कर पा रहे हैं।
विभाग के एसडीओ का कहना है कि निर्माण एजेंसी को मौखिक निर्देश दिए गए हैं और निरीक्षण कर आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी। स्थानीय लोग भी चाहते हैं कि लैब जल्दी तैयार हो, ताकि बच्चों को प्रयोग और सीखने का सही अवसर मिल सके। स्कूल में लैब तैयार होने से छात्रों को विज्ञान और तकनीकी गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिलेगा और उनकी शिक्षा में सुधार होगा। इस प्रोजेक्ट की समय पर पूरा न होने से छात्र पीछे रह सकते हैं, इसलिए जल्द ही गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए निर्माण पूरा करना आवश्यक है।