जन्माष्टमी पर अमझेरा आएंगे मुख्यमंत्री, करेंगे मां अमका-झमका मंदिर में पूजन
Dhaar News: जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अमझेरा पहुंचेंगे। वे अति प्राचीन श्रीकृष्ण रुक्मिणी हरण स्थल पर स्थित मां अमका-झमका मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे। इसके साथ अमर शहीद महाराव बख्तावर सिंह के किले का भी अवलोकन करेंगे। संभावना है कि मंदिर और ऐतिहासिक किले के जीर्णोद्धार के लिए वे कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गुरुवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ रविंद्र चौधरी, सरदारपुर एसडीएम आशा परमार और अन्य अधिकारियों ने अमझेरा पहुंचकर हैलीपेड, मंदिर परिसर और किले का निरीक्षण किया। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि दौरा सुचारु रूप से संपन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पद संभालने के बाद अपने पहले भाषण में भगवान कृष्ण से जुड़ी जगहों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया था। अमझेरा, जहां भगवान कृष्ण ने रुक्मिणी का हरण किया था, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है। मुख्यमंत्री पहले भी जन्माष्टमी के अवसर पर यहां आ चुके हैं और इस बार भी उनकी उपस्थिति से क्षेत्र की महत्ता और बढ़ेगी।
प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है, ताकि आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।