15 अगस्त से पहले महापुरुषों और शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई
Aug 11, 2025, 15:20 IST
Dhaar News: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के तहत नगर परिषद ने महापुरुषों, क्रांतिकारियों और शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई शुरू कर दी है।
आंबेडकर चौराहे पर डॉ. भीमराव आंबेडकर, ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की प्रतिमाओं की सफाई की गई। बस स्टैंड स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल और स्व. राजेंद्र कुमार माथुर की प्रतिमाओं को धोकर साफ किया गया, साथ ही आसपास की जगह को भी स्वच्छ किया गया।
इसके बाद जनपद पंचायत परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई हुई। बड़ी चौपाटी पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा की सफाई की गई।
इन स्थलों के आसपास भी सफाई अभियान चलाया गया। नगर के अन्य हिस्सों में भी यह सफाई अभियान जारी है, ताकि 15 अगस्त से पहले सभी स्थल स्वच्छ रहें।