{"vars":{"id": "115716:4925"}}

स्वास्थ्य केंद्रों में अव्यवस्था, डॉक्टरों की देरी से मरीजों को परेशानी

 

Dhaar News: चंद्रशेखर आजाद नगर और आजादनगर के स्वास्थ्य केंद्रों में अव्यवस्था के कारण मरीजों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बुधवार को सुबह 9 बजे से ओपीडी का समय था, लेकिन 9:30 बजे तक कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। इससे दूर-दराज से आए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ा।

यह पहली बार नहीं है, अक्सर यहां डॉक्टर और स्टाफ समय पर नहीं पहुंचते। मरीज सुबह 8:30 से अस्पताल आना शुरू हो गए थे, लेकिन ओपीडी पर्ची बनाने का काउंटर भी खाली था। ग्राम बिलझर और अन्य गांवों से आए मरीज करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करते रहे। अस्पताल में तीन डॉक्टर पदस्थ हैं, जिनमें से एक डॉ. राहुल जायसवाल के पास सीबीएमओ का अतिरिक्त प्रभार भी है, लेकिन बुधवार को कोई भी ड्यूटी पर नहीं था।

अस्पताल में रोजाना करीब 100 से 120 मरीज इलाज के लिए आते हैं। हाल ही में फर्जी डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई के बाद यहां मरीजों की संख्या और बढ़ गई है। अब सप्ताह में करीब 600 से 700 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं, लेकिन डॉक्टर समय का पालन नहीं कर रहे।

इस लापरवाही से ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों को ज्यादा दिक्कत होती है। वे इलाज के लिए काम छोड़कर आते हैं और फिर डॉक्टर के इंतजार में घंटों बैठे रहते हैं। कई बार मरीजों को अस्पताल से 2 किलोमीटर दूर तय मेडिकल स्टोर से दवाइयां लाने को भी कहा जाता है।

मरीजों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि न तो समय पर इलाज मिल पाता है, न दवाइयां। डॉक्टरों की लेटलतीफी और महिला डॉक्टर की कमी से मरीज खासे परेशान हैं। जब डॉक्टरों की अनुपस्थिति को लेकर डॉ. राहुल जायसवाल से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।