{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मांडू में टूटी सड़कों ने बारिश में बढ़ाई सैलानियों की मुश्किलें

 

Dhaar News: पर्यटन नगरी मांडू में मानसून की पहली बारिश ने जहां चारों ओर हरियाली फैलाई, वहीं सड़कों की खराब हालत ने पर्यटकों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। ऐतिहासिक धरोहरों को देखने आने वाले सैलानी इन दिनों गड्ढों और कीचड़ से भरी सड़कों से जूझ रहे हैं।

नीलकंठ मार्ग और रानी रूपमती मार्ग की हालत सबसे खराब है। जगह-जगह गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जिनमें बारिश का पानी भर जाने से वाहन चालक फिसल कर घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों सड़कों की इस बदहाली से नाराज हैं।

गुजरात से आए पर्यटक अमित पटेल ने बताया कि खराब रास्तों के कारण गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के नागेंद्र तिवारी की कार का चैंबर टूट गया। उनका कहना है कि मांडू की खूबसूरती अद्भुत है, लेकिन रास्तों की हालत अनुभव को खराब कर देती है।

स्थानीय निवासी सीताराम ने बताया कि पहले धूल और अब कीचड़ की वजह से सड़कें जानलेवा हो गई हैं। आए दिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं।

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर सड़कें नहीं सुधरीं तो पर्यटकों की संख्या में गिरावट आ सकती है।एसडीओ एमपीआरडीसी अमित भूरिया के अनुसार, नालछा से मांडू और नीलकंठ महादेव मंदिर तक 11 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द काम शुरू किया जाएगा।