धार में स्वास्थ्य शिविरों का लाभ, महिलाओं को परामर्श और दवाई दी जा रही
Dhaar News: धार जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के तहत महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण जारी है। जिले में कुल 19 विशेष शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें अब तक 4 शिविर आयोजित हो चुके हैं। इसके अलावा 470 सब-सेंटरों पर प्रतिदिन महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। अब तक कुल 1,59,400 महिलाओं की जांच की जा चुकी है और उन्हें उचित परामर्श के साथ दवाई भी दी गई है।
शिविरों में महिलाओं की हायपरटेंशन, डायबटीज, कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सिकल सेल, मेजर व मायनर सर्जरी, आंख और नाक सहित अन्य बीमारियों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन अंचल की महिलाओं का परीक्षण कर रही है और विशेषज्ञ जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी दे रहे हैं।
सीएमएचओ ने बताया कि जिले के 13 ब्लॉकों में 19 विशेष शिविरों के अलावा 472 छोटे शिविर भी लगाए जाएंगे। प्रत्येक गांव और शहरी क्षेत्र में शिविरों के माध्यम से महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इस अभियान का लक्ष्य जिले में 4 लाख से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करना है।
17 सितंबर से शुरू हुए शिविरों में मनावर, धामनोद, घाटाबिल्लौद और कुक्षी में विशेष शिविर लगाए गए। जिले में 17 सितंबर को जिला अस्पताल और सब-सेंटरों पर 17,436 महिलाओं की जांच हुई। 18 सितंबर को 27,250 और 19 सितंबर को 27,082 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 20 सितंबर को 28,826 महिलाओं की जांच हुई।
इस तरह अब तक कुल 1,59,400 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण पूरा हो चुका है। शिविरों से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जांच रिपोर्ट के आधार पर तुरंत समाधान मिलने की सुविधा भी मिल रही है।