गंधवानी में अनंत चतुर्दशी पर झांकियों का भव्य कारवां
Dhaar News: गंधवानी नगर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर झांकियों का भव्य कारवां निकला, जिसने ग्रामीण और नगरवासियों को मोहित कर दिया। रात 9 बजे शुरू हुई झांकियों की यात्रा रात 2.30 बजे बस स्टैंड पर समाप्त हुई। नगर के साथ ही आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों लोग इसे देखने पहुंचे।
श्रीराम ग्रुप की झांकी में सीता हरण का दृश्य, जिसमें लक्ष्मण रेखा, मृग वध और रावण द्वारा सीता हरण दिखाया गया, दर्शकों का मुख्य आकर्षण रही। महाराणा प्रताप युवा ग्रुप की बाबा महाकाल की झांकी भी विशेष ध्यान खींच रही थी। हालांकि ऊंचे वाहन के कारण कुछ झांकियां पूरे नगर में भ्रमण नहीं कर पाईं।
बस स्टैंड पर निकाली गई मलखंभ झांकी में युवाओं ने करतब दिखाए। इसके अलावा नित्यानंद युवा भक्त मंडल ने अपनी ग्यारहवीं झांकी प्रस्तुत की। तारखेड़ी से आए गायक और कलाकार चांदनी परमार, अर्जुन आर मेड़ा, और छोटू वसुनिया ने डीजे साउंड के साथ भजनों और आदिवासी गीतों की प्रस्तुति दी, जिस पर ग्रामीण युवा थिरकते रहे।
हर झांकी दल का स्वागत ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और स्थानीय समाज के सदस्यों द्वारा किया गया। झांकियां भारत माता चौक, शिवाजी चौक, नित्यानंद मंदिर प्रांगण, सदर बाजार, पुराना थाना रोड और सबरंग चौपाटी होते हुए रात 2.30 बजे बस स्टैंड पर पहुंचीं।
मंडल और गणेश उत्सव समिति ने झांकियों के दौरान भंडारा आयोजित किया, जिसमें पुड़ी और मिर्ची का वितरण किया गया। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का ध्यान रखते हुए तहसील और पुलिस के अधिकारी तैनात किए।
यह आयोजन नगर में सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सव का अहम हिस्सा बन गया है और लोगों में उत्साह और भक्ति का माहौल बना रहा।