मध्य प्रदेश में 29 आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले
Jul 11, 2012, 20:39 IST
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा २९ आई पी एस अधिकारीयों के पदों में फेरबदल किया गया है जिसके तहत गोरव राजपूत एस पी मंडला ; के पी खरे आई जी बालाघाट ; पी एस बिष्ट एस पी सतना ; आर ए चौबे एस पी नीमच ; एम् एस वर्मा एस पी मंदसौर ; ए के सिंह आई जी SAF ; आशा माथुर DIG भोपाल ; सतीश सक्सेना DIG रतलाम ; अभय सिंह एस पी सागर ; चन्द्र शेखर सोलंकी एस पी दतिया ; आर एस डहेरिया एसपी अनुपपुर ; जी के पाठक एसपी ग्वालियर ; अजय शर्मा आईजी होशंगाबाद ; अनुराग एस पी हरदा ; डी की सिंह एस पी शहडोल ; ए के पाण्डेय एस पी दमोह ; विजय सूर्यवंशी DIG छतरपुर ; विजय कटारिया आई जी EOW ; जे एस संसवाल DIG होशंगाबाद ; के पी खरे आईजी बालाघाट ; जयदेव ए. एसपी मुरेना ; सिहस ए. एसपी छतरपुर ; आर के शिवहरे आईजी रीवा ; श्री मति टी. अमोगला सेनानी 13 वी वाहिनी विसबल ग्वालियर; अशोक कुमार गोयल सेनानी 6 टी वाहिनी विसबल जबलपुर ; संजय कुमार सहायक पुलिस महानिरीक्षक , पुलिस मुख्यालय भोपाल ; बी एस चौहान एसपी रीवा ; एन पी बडकड़े सेनानी 10 वी वाहिनी विसबल सागर ; सुधीर लाड सेनानी 23 वी वाहिनी विसबल भोपाल ; प्रमोद वर्मा सेनानी 7 वी वाहिनी विसबल भोपाल नियुक्त किया गया है ।