अबकी बार मसूर की फसल अच्छी होने के आसार, आज चने के भाव में फिर नरमी
ऑस्ट्रेलिया में मसूर की फसल को लेकर इस बार अच्छी खबर है। पिछले सीजन में साउथ ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में मौसम की मार के चलते मसूर की पैदावार कमजोर रही थी, लेकिन 2024-25 की फसल इस बार बेहतर स्थिति में बताई जा रही है।
इससे उत्पादन में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। ऑस्ट्रेलिया में मसूर की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। स्टॉक वाली छोटी लाल मसूर का तात्कालिक भाव घटकर 730 डॉलर और बड़ी (जंबो) मसूर का 780 डॉलर प्रति टन हो गया है। वहीं, नई फसल वाली छोटी मसूर का भाव 690 डॉलर और जंबो मसूर का 720 डॉलर प्रति टन बताया जा रहा है।
उधर, कनाडा में भी मसूर की नई फसल की आवक शुरू हो गई है। वहां फसल की स्थिति मिश्रित है। हाल की बारिश से देर से बोई गई फसल को फायदा हो सकता है।
आज किसान मंडी में फसलों के भाव
गेहूं लोकवन 3439 बोरी 2750 से 3060 गेहूं मालवराज 2680 से 2728 गेहूं पूर्णा 2780 से 2815 गेहूं गज्जर 2595 से 2616 गेहूं देशी मिल 2680 से 2730 सोयाबीन 5340 बोरी 5640 से 4772 चना 15 बोरी 4510 से 5150 चना डालर 79 बोरी 3700 से 9070 रायड़ा 1 बोरी 4701 मूंगहरा 3 बोरी 6281 तिल्ली 4 बोरी 4000 से 4400 आलू 725 कट्टे 500 से 1300 प्याज 17250 कट्टे 500 से 1550 लहसुन 1200 कट्टे 1000 से 7300 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे