{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अग्निपथ योजना में होगा बड़ा बदलाव, अब इतने परसेंट अग्निवीर होंगे परमानेंट, जानें क्या है तैयारी

 
Agneepath Yojana :  भारतीय सेना के द्वारा अग्निपथ योजना में बड़ा बदलाव करने का प्लान बनाया गया है जिसका सीधा लाभ लाखों युवाओं को मिलेगा। सेना के द्वारा इस बात पर विचार किया जा रहा है कि तकनीकी रूप से कुशल और प्रशिक्षित सैनिकों का सही अनुपात कैसे रखा जाए इसके साथ ही सेवा में जवानों की औसत उम्र को कम करने की योजना भी बनाई गई है।
  अग्निपथ योजना 2022 में शुरू हुई थी। तब से सेना समय-समय पर इसकी समीक्षा करती रही है। किस योजना के अंतर्गत हर साल नौ सैनिक वायु सैनिक और थल सैनिक की भर्ती  की जाती है।सेना और मिलिट्री का ऑफिसर्स के बीच बातचीत हो चुकी है और उम्मीद है कि जल्दी अग्निपथ योजना में बड़ा बदलाव किया जाएगा।
साल 2022 में जो भी अग्नि वीर भारती हुए थे वह 2026 के अंत तक रिटायरमेंट लेने वाले हैं यही वजह है कि उनके रिटायरमेंट से पहले ही सेना कोई नई योजना बनाएगी ताकि इंडियन आर्मी को इसका लाभ मिल सके।
मौजूदा नियमों के अनुसार चार साल के बाद 25% तक अग्निवीर सेना में शामिल हो सकते हैं। यह उनकी योग्यता और संगठन की जरूरतों पर निर्भर करेगा। सूत्रों के अनुसार, सेना में इस प्रतिशत को बढ़ाने पर विचार चल रहा है। अलग-अलग विभागों में यह संख्या अलग-अलग हो सकती है। मसलन पैदल सेना और अन्य युद्धक शाखाओं के लिए अग्निवीरों को 70-75% तक रखने पर विचार हो रहा है।
वहीं, एयर डिफेंस, सिगनल्स और इंजीनियर्स जैसे विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मियों के लिए यह आंकड़ा 80% तक हो सकता है। स्पेशल फोर्सेस के लिए 100% अग्निवीरों को रखने की बात चल रही है। स्पेशल फोर्सेस के लिए चयन उनकी परिवीक्षा अवधि के दौरान ही हो जाता है।