{"vars":{"id": "115716:4925"}}

माता-पिता की परेशानियां होगी खत्म, अब बेटियों के शादी के लिए सरकार देगी 1 लाख रुपए, जानें कैसे करें आवेदन

 

Government scheme for girl marriage: अक्सर देखा जाता है कि बेटियों के जन्म से ही माता-पिता को उनकी शादी की चिंता सताने लगती है।  दिन प्रतिदिन दहेज बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से माता-पिता को बेटियों के शादी में परेशानियां उठानी पड़ती है। योगी सरकार ने माता-पिता की परेशानियों को दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।

 

 उत्तर प्रदेश के लाखों श्रमिकों के परिवारों को योगी सरकार में खुशखबरी दी है। राज्य सरकार के द्वारा अब उत्तर प्रदेश की गरीब बेटियों की शादी में ₹100000 की राशि दी जाएगी। यह राशि पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिकों के खुद के विवाह के लिए भी दी जाएगी। आपको बता दे कि योगी सरकार हर साल गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 82000 तक खर्च करती है लेकिन अब आर्थिक सहायता राशि बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

 

 उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड  के द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अधिक आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। बेटियों के शादी पर 82000 रुपए सरकार हर साल देती थी लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर ₹100000 कर दिया गया है ताकि बेटियों के शादी में माता-पिता को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। योगी सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बेटियों के शादी में सरकार हर तरह की मदद करेगी।

 

 इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब बेटियों को शादी के लिए ₹100000 की सहायता राशि दी जाती है। यह योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिए शुरू की गई है और इसके अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों को शादी के लिए पैसे दिए जाते हैं।