UP के इस जिले में बनेगा देश का सबसे छोटा एक्सप्रेसवे, इन 13 गांवो की चमकेगी किस्मत, जमीन के बढ़ जाएंगे रेट
Aug 7, 2025, 19:23 IST
UP News: चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक नया लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश में बनने वाले चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसके लिए आखिरी तारीख 11 अगस्त रखी गई है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने की 1 महीने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
चित्रकूट से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को लिंक करने वाले इस छोटे से एक्सप्रेस में को पिछले कैबिनेट बैठक में हरी झंडी मिल गई है। यह एक्सप्रेस वे 15.7 किलोमीटर लंबा होगा और इसके निर्माण कार्य में 939.67 करोड रुपए तक का खर्च आएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे को तैयार करने की कमान उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के हाथों में दी गई है।यह एक्सप्रेस में चित्रकूट के भरतकूप से शुरू होकर ग्राम अहमदगंज पर खत्म हो जाएगी।
यह लिंक एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के 13 गांव से होकर जाएगी। इन सभी गांव की तस्वीर बदल जाएगी और यहां जमीन के रेट में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।आपको बता दे कि इस एक्सप्रेसवे पर हाईटेक सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि सफर करने वाले लोगों को परेशानी ना हो।