{"vars":{"id": "115716:4925"}}

खत्म होगी जाम की समस्या, नोएडा में यहां बनेगा सिक्सलेन एलिवेटेड रोड, लाखों लोगों को होगा फायदा 

 

Six lane elevated Road: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। नोएडा में यमुना पूशते पर सिक्स लेन एलिवेटेड रोड बनाने की योजना बनाई गई है जो की ओखला बैराज से यमुना एक्सप्रेस वे तक जाएगी। इस एलिवेटेड रोड के बन जाने से लाखों लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

 

 नोएडा वीडियो को जल्द ही राहत की खबर मिलने वाली है। यह एलिवेटेड रोड नोएडा में सेक्टर 94 गोल चक्कर के पास से सेक्टर 150 तक बनेगा। आपको बता दे लोक निर्माण विभाग में इसके निर्माण के लिए शासन और नोएडा अथॉरिटी को प्रस्ताव दे दिया है और इसके साथ ही सिंचाई विभाग में एनओसी लेने का प्रोसेस भी तेज कर दिया है।

 

 यह सड़क सेक्टर 150 के पास नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। आपको बता दे यह परियोजना सिंचाई विभाग का हिस्सा है। यमुना बांध रोड के समांतर इसको बनाया जाएगा।

 

 सिक्स लेन सड़क के निर्माण पर लगभग 4000 करोड रुपए खर्च आने का अनुमान है और इसके बनने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाऊं की समस्या भी काम हो जाएगी। आपको बता दे ईधर हजारों अवैध फार्म हाउस बने हैं जिनको थोड़ा भी जाएगा।