{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Samsung ने लॉन्च किया अब तक का सबसे शानदार स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और फीचर्स है शानदार 

 

Samsung Galaxy M35 5G: इंडियन मार्केट में सैमसंग के एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं।  इन स्मार्टफोंस के फीचर्स जितने शानदार होते हैं उनकी कैमरा क्वालिटी भी उतनी ही खास होती है। सबसे बड़ी बात है कि सैमसंग के स्मार्टफोन बेहद सस्ते मिलते हैं इसलिए लोग बड़े पैमाने पर सैमसंग स्मार्टफोन की खरीदारी करते हैं।

 कंपनी के द्वारा एक बेहद ही शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जिसमें एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। सैमसंग के शानदार स्मार्टफोन का नाम  Samsung Galaxy M35 है।

Samsung Galaxy M35 डिस्प्ले


इस SMARTPHONE में आपको 6.6 इंच FHD+ Super अमोलएड डिस्प्ले मिल रहा है। इसके डिस्प्ले में 1000 nits से picK brightness  है जिससे सूरज की रोशनी में भी PHONE का इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं।

 Processor Details


 SMARTPHONE के Processor की बात करें तो इसमें आपको 1380nm का Processor मिलेगा जो की  octacore CPU से लैस है।

Camera क्वालिटी


Smartphone में triple rear camera setup   दिया गया है जिसमें 50MP का primary camera मिल रहा है, 8 MPका अल्ट्रा वाइड CAMERA और 5 MP का मैक्रो लेंस मिल रहा है। SELFIE और video calling के लिए इसमें 13 MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इस Smartphone से आप दूर से भी काफी आसानी से फोटो क्लिक कर सकते हैं और फोटो की quality भी बेहद अच्छी होगी।


RAM & ROM Details 


इस smartphone में 8GB रैम के साथ 128GB/256GB के इंटरनल स्टोरेज विकल्प मिलेगी।


 बैटरी की जानकारी


 इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000mAh क्षमता की बैटरी मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।


 जानिए इसकी कीमत 

 इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 23999 रुपए रखा गया है, हालांकि आप डिस्काउंट के साथ इस स्मार्टफोन की खरीदारी कर सकते हैं।