Power Cut: पंजाब में रहेगा आज पावर कट, इन क्षेत्रों में 10:00 बजे से 3:00 बजे तक बिजली रहेगी गुल
Punjab News: पंजाब प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज पावर कट की वजह से रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के नूरपुरबेदी इलाके में आवश्यक मुरम्मत के कार्य के चलते बिजली विभाग द्वारा दर्जनभर क्षेत्रों में पावर कट (Power cut update) लगाने की सूचना दी गई है। बिजली कट लगने की सूचना है।
यह सूचना पंजाब बिजली विभाग में कार्यरत जेई रामपाल द्वारा सांझा की गई है। पंजाब प्रदेश में मेंटेनेंस के कार्य के चलते आज 5 घंटे का पावर कट (Power cut update in Punjab) के आदेश स्टेट पावरकॉम लिमिटेड उप संचालन मंडल कार्यालय सिंहपुर (नूरपुरबेदी) के एस.डी.ओ. इंजी. अखिलेश कुमार के हवाले से दिए गए।
प्रदेश के इन क्षेत्रों में आज सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगी बिजली गुल
पंजाब प्रदेश में आज 26 जुलाई को 5 घंटे का पावर कट लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में आदेश जारी कर दिए गए हैं। पंजाब स्टेट बिजली विभाग में कार्यरत जे.ई. रामपाल द्वारा जारी किए गए बयान के तहत आज लाइनों की मरम्मत का कार्य करने हेतु प्राप्त हुए परमिट के तहत असमानपुर फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों 5 घंटे का पावर कट रहेगा।
प्रदेश के असमानपुर फीडर के तहत आजमपुर, संदोआ, रायपुर, जट्टपुर, गुरसेमाजरा, रूड़ेमाजरा, जस्सेमाजरा, बरारी, बसाली, शेरी, कांगड़, मुन्ने और कौलापुर आदि गांवों की बिजली सप्लाई आज 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक 5 घंटे बंद रखी जाएगी। लाइनों का मेंटेनेंस के कार्य के दौरान बिजली सप्लाई बंद रखने का समय बिजली विभाग द्वारा कम या ज्यादा भी किया जा सकता है। पंजाब स्टेट बिजली विभाग द्वारा पावर कट के दौरान उपभोक्ताओं को बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करके रखने की बात कही है।