{"vars":{"id": "115716:4925"}}

UP News: त्योहारों पर बिहार के यात्रियों को तोहफा, मोदी सरकार चलाएगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें

 

UP News: त्योहारों के मौसम में बिहार आने-जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि अक्टूबर और नवंबर के बीच बिहार की ओर 12 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाई जाएंगी। इससे लाखों यात्रियों को सफर में सुविधा और भीड़ से राहत मिलेगी।

रेल मंत्री ने बताया कि इस बार पहली बार “रिटर्न जर्नी डिस्काउंट स्कीम” भी शुरू की जा रही है। इसके तहत यदि यात्री 13 से 26 अक्टूबर के बीच यात्रा करते हैं और वापसी 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच करते हैं तो उन्हें रिटर्न टिकट पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह योजना खासतौर पर बिहार लौटने वाले प्रवासी यात्रियों के लिए लाभकारी होगी।

यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए नई ट्रेनों का ऐलान भी किया गया। गयाजी से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए बुद्ध सर्किट ट्रेन शुरू होगी, जो वैशाली, हाजीपुर, पटना, राजगीर, नालंदा, गया और कोडरमा तक जाएगी।

सीमांचल क्षेत्र को राजधानी से जोड़ने के लिए पूर्णिया से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होगी। वहीं, बक्सर-लखीसराय रेलखंड पर तीसरी और चौथी लाइन बिछाई जाएगी ताकि ट्रेनों का संचालन और तेज हो सके। पटना के चारों ओर रिंग रेलवे बनेगा, जबकि सुल्तानगंज से देवघर के बीच नई रेल लाइन तैयार की जाएगी।

इसके अलावा लौकहा में नया वॉशिंग पिट, कई रोड ओवरब्रिज और अंडरपास भी बनाए जाएंगे। धार्मिक यात्रियों के लिए पटना से अयोध्या तक नई ट्रेन शुरू करने की भी घोषणा की गई।

सरकार का कहना है कि इन परियोजनाओं से न केवल बिहारवासियों की यात्रा आसान होगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार मिलेगी।