{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Patna Metro: पटना मेट्रो का ट्रायल रन हुआ शुरू, किराया और रूट की जानकारी आई सामने, देखें 

 

Patna Metro: पटना मेट्रो का बुधवार से मेट्रो डिपो में ट्रायल रन शुरू हो गया है। पहले चरण में डिपो में ही ट्रायल हुआ और अब इसके बाद ISBT से भूतनाथ स्टेशन तक ट्रायल किया जाएगा। आपको बता दे कि यह ट्रायल 1 हफ्ते तक चलने वाला है।

 

 ट्रायल रन पूरा होने के बाद 800 मीटर लंबे ट्रैक पर मेट्रो दौड़ेगी। आपको बता दे की ट्रायल बैरियर बस टर्मिनल के पास मेट्रो डिपो में 132KV स्विच स्टेशन को पूरी तरह से चार्ज करने के बाद किया गया। पहले चरण में पटना मेट्रो को रेड लाइन के नाम से जाना गया। आपको बता दे यह रेड लाइन न्यू पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल को जीरो माइल भूतनाथ और मलाही पकड़ी से जोड़ेगी। सामने जानकारी के अनुसार मेट्रो रोजाना सुबह 5:00 से रात 11:00 तक चलेगी।

 

 पटना शहर की बदल जाएगी सूरत

 आपको बता दे की पटना मेट्रो के लिए यह ट्रायल रन प्रोजेक्ट बेहद ही खास है। जल्दी पटना के लोगों को मेट्रो की सौगात मिलने वाली है। पटना मेट्रो के चलने से लोगों को बेहद फायदा होगा और अब बेहद सस्ते में लंबी दूरी की यात्रा भी तय हो जाएगी। हालांकि किराए की अभी कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है।

22 या 23 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे इसका उद्घाटन

 मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन 22 या 23 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जा सकता है। हालांकि अभी तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। पटना मेट्रो का उद्घाटन होने के बाद पटना के लोग बेहद सस्ते में पूरे शहर का सफर कर पाएंगे। सफर के बाद लोगों को रास्ते में लंबी दूरी की यात्रा करने का फायदा मिलने वाला है।

 धीरे-धीरे Patna metro प्रोजेक्ट का विस्तार किया जाएगा ताकि पटना के लोगों को इसका अधिक से अधिक फायदा मिल सके। पटना के बाद अन्य शहरों में भी मेट्रो चलाया जाएगा।