पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशल बॉर्डर पर खाली की कई पोस्ट,पढ़ें भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की ताजा खबर
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को पहलगमा हमले के 8 दिन बाद इंटरनेशनल बॉर्डर के पास अपनी कई पोस्ट को खाली कर दिया है। इन पोस्ट से पाकिस्तान ने अपने झंडे भी हटा लिए हैं। पाकिस्तान ने पहली बार ऐसा किया है। कठुआ के पर्गवाल क्षेत्र में यह पोस्ट खाली की गई हैं। इन पोस्ट को भारतीय क्षेत्र से साफ देखा जा सकता है।
सीजफायर का हो रहा उल्लंघन
पाकिस्तानी सेना लगातार लाइन ऑफ कंट्राेल पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। बुधवार को भी पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय सेना अपनी तरफ से हर प्रकार की तैयारियों में जुटी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय सेनाओं के प्रमुख को हर आपात स्थिति से निपटने के खूली छूट दी हुई है। प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुखों से कहा कि तरीका और समय आप खुद तय कर सकते हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का गठन
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का नए सिरे से गठन किया है। पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी को इसका चेयरमैन नियुक्त किया है। वहीं प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी यानी सीसीएस की बैठक भी खत्म हो गई है। यह दूसरी बार सीसीएस की बैठक हुई है। पहली बार यह बैठक पहलगाम हमले के अगले ही दिन यानी 23 अप्रैल को हुई थी। इस बैठक के बाद कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स, आर्थिक मामलों की कमेटी और केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में तीनों सेना प्रमुख, एनएसए डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने तीनों सेवाओं को फ्री हैंड दिया है। प्रधानमंत्री ने सीडीएस समेत तीनों सेनाओं के प्रमुखों से साफ कहा है कि तरीका और समय आप खुद तय कर सकते हैं।