{"vars":{"id": "115716:4925"}}

भारत-पाक के बीच बढ़ता तनाव : पाकिस्तान ने बंद किया एयर स्पेस, एयर इंडिया और इंडिगो ने भी उठाया  ये कदम

 

 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। इसकी वजह से एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट्स प्रभावित होंगी। भारत ने पहले पाकिस्तान के ​खिलाफ सख्त फैसले लिए थे तो अब पाकिस्तान ने भी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अब पाकिस्तान के एयर स्पेस बंद करने से भारतीय एयरलाइन कंपनियां अपना रूट बदल सकती हैं। इसके सिवाय पाकिस्तान के हाथ में ऐसा कोई जवाब नहीं है, जो भारत को दे सके, वह केवल अपना एयर स्पेस भारत के लिए बंद कर सकता है, तो उसने फिलहाल ऐसा ही किया है। 


एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि अब भारतीय फ्लाइट्स पाकिस्तान के ऊपर से नहीं उड़ सकती। इसलिए रूट में बदलाव किया जा रहा है। सोशल मीडिया एक्स पर भारतीय एयरलाइंस की तरफ से लिखा गया है कि पाकिस्तान का एयर स्पेस भारत के लिए बंद होने के कारण उनकी कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। इस समस्या का समाधान करने की वह को​शिश कर रहे हैं। यात्रियों को हर संभव विकल्प दिए जा रहे हैं। यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।


पैसा रिफंड ले सकते हैं यात्री
एयरलाइंस की तरफ से कहा गया है कि यदि फ्लाइट का समय प्रभावित होता है तो इंडिगो ने रीबुकिंग का विकल्प भी दिया है। यदि यात्री अपनी टिकट वापस करके रिफंड लेना चाहते हैं तो वह ले सकते हैं। वहीं एयर इंडिया ने भी यात्रियों के लिए सूचना जारी की है। उसने कहा है कि भारतीय एयरलाइंस के पाकिस्तानी एयर स्पेस बंद होने की वजह से एयर इंडिया की उत्तरी अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और मध्य पूर्व से आने वाली फ्लाइट्स अलग रास्ते का इस्तेमाल करेंगी। 
एयर इंडिया के लिए अपने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा प्राथमिकता है। पाकिस्तानी एयर स्पेस बंद होने की वजह से कुछ फ्लाइट्स का रूट बदल जाएगा। इसका किराए पर असर पड़ सकता है। कुछ फ्लाइट्स का किराया महंगा हो सकता है। हालांकि इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है।