{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पाकिस्तान ने किया पंजाब-चंडीगढ़ में 8 सैन्य ठिकानों पर हमला

 

 पाकिस्तान ने बुधवार रात को पंजाब और चंडीगढ़ में 8 सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया। अमृतसर के गांव में रॉकेट गिरा। आर्मी टीम इसे डिफ्यूज करने पहुंची। आर्मी की मदद के लिए ग्रामीणों ने मिट्टी की बोरियां भरवाई। हो​शियारपुर में भी रॉकेट के टुकड़े मिले हैं। 


पाकिस्तान की तरफ से बुधवार रात को पंजाब और चंडीगढ़ में 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया। रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि पाकिस्तान की तरफ से पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, आदमपुर, लु​धियाना, बठिंडा और चंडीगढ़ में सैन्य ठिकानों पर राकेट और मिसाइलें दागी गई। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही इनको नष्ट कर दिया। इन सैन्य ठिकानों पर 5 एयरबेस और 6 कैंट हैं। कई स्थानों पर पाकिस्तानी रॉकेट के मलबे भी मिले हैं। 


अमृतसर में 2 बार ब्लैक आउट
रात को अमृतसर में धमाके की आवाज सुनाई दी। यहां दुधाला, जेठूवाल, पंधेर और मक्खनविंडी में रॉकेट और उनके टुकड़े मिले हैं। इस दौरान अमृतसर में रात को 2 बार ब्लॉक आउट भी किया गया। आर्मी को मक्खनविंडी एक रॉकेट जिंदा भी मिला। इसके बाद टेक्निकल टीम को बुलाया गया, जिसने आकर इसे डिफ्यूज किया। वहीं होशियारपुर के घगवाल गांव में रॉकेट के टुकड़े मिले हैं। 


आसमान में उड़ान भर रहे पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट
पंजाब और राजस्थान की सीमा पर पाकिस्तानी एयरफोर्स ने बड़ी संख्या में अपने विमानों को तैनात कर दिया है। पाकिस्तान ने इन सीमाओं पर F-16 और JF-17 के अलावा अन्य एयरक्राफ्ट को भी तैनात कर दिया है। F-16 और JF-17 लाहौर के आसमान में उड़ान भरते रहे। पंजाब पुलिस ने अपने अ​धिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां 7 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं। पुलिस अ​धिकारियों और कर्मचारियों को केवल विशेष अनुमति के बाद ही छुट्टी मिल सकती हैं।