Oppo ने लॉन्च किया अब तक का सबसे शानदार स्मार्टफोन, कीमत है बेहद कम और फीचर्स है शानदार
Sep 8, 2025, 14:07 IST
Oppo New Smartphone: इंडियन मार्केट में OPPO के एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद है। कंपनी के द्वारा मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जिसका नाम OPPO K13 5G स्मार्टफोन है। इस Smartphone की Camera Quality शानदार है साथ ही साथ इसमें एक जबरदस्त Battery भी दी गई है। तो आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के डिटेल्स...
OPPO K13 5G डीटेल्स
Display: इस Smartphone में 6.56inch की HD+LCD स्क्रीन दी गई है जो की 90HZ रिफ्रेश रेट और 600 मिनट तक के Brightness के साथ आती है। आप तेज धूप में भी इस Smartphone को आराम से चला सकते हैं।
Processor: इस Smartphone में Media Tek Dimensity 700 Processor दिया गया है।
Camera: बात अगर Camera की करें तो इस Smartphone का कैमरा भी शानदार है। इसके बैक पैनल में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का डेथ सेंसर कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी Cameraदिया गया है।
RAM & ROM: इस Smartphone में आपको 8GB LPDDR4X RAM और 128 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। आप चाहे तो 2GB तक इसके रैम को वर्चुअल तकनीक से बढ़ा सकते हैं।
Battery: बात अगर बैटरी की करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि पूरे दिन आसानी से इस्तेमाल के लिए काफी है। इसमें 33 वाट का सुपर फास्ट चार्जर भी दिया गया है।
Price: कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। आप बैंक डिस्काउंट और तमाम तरह के ऑफर्स के साथ अगर इसकी खरीदारी करते हैं तो आप और कम रेट में इसकी खरीदारी कर पाएंगे।